राजधानी जयपुर में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पेट्रोल के 15 साल और डीजल के 10 साल पुराने वाहन नहीं चल सकेंगे , अगर ट्राफिक पुलिस के नजर में आते है तो सीज करने के दिए निर्देश।
इस नए ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) के तहत आपको टोल नाकों पर रुकने की जरूरत नहीं होगी । गाड़ी जैसे ही हाइवे पर प्रवेश करेगी और निकलेगी, तो सेटेलाइट के जरिए लोकेशन का पता चल जाएगा, क्योंकि गाड़ियों में एक ऑन-बोर्ड यूनिट (OBU) लगा होगा जो सेटेलाइट के साथ कम्युनिकेशन कर गाड़ी की लोकेशन का पता लगाएगा और उसी के हिसाब से टोल की राशि खुद ही कट जाएगी। जिससे फ्यूल की बचत होगी और लंबे जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
यमुनानगर के गांव गोलनपुरा में आज सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला यहां चंडीगढ़ और देहरादून को जोड़ने वाला नेशनल Highway नंबर 344 का एक बड़ा हिस्सा उस समय देखते ही देखते 5 से 7 फीट जमीन में धंस गया। जब एक Truck उस समय सड़क से गुजर रहा था। Road के धंसने के साथ-साथ ट्रक भी उसी में धंस गया। इस हादसे में Truck चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं तो वहीं ट्रक काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है। यमुनानगर के गांव गोलनपुरा में आज सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला यहां चंडीगढ़ और देहरादून को जोड़ने वाला नेशनल Highway नंबर 344 का एक बड़ा हिस्सा उस समय देखते ही देखते 5 से 7 फीट जमीन में धंस गया। जब एक Truck उस समय सड़क से गुजर रहा था। Road के धंसने के साथ-साथ ट्रक भी उसी में धंस गया। इस हादसे में Truck चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं तो वहीं ट्रक काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है।
Copyright © 2024 Zepp Cargo - All Rights Reserved.
Zepp Cargo - Sabse Tezz
Reliable and efficient transport solutions tailored to your needs. Contact us today for a quote or to learn more about our services.
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.